अटल तिराहा से विन्ध्याचल जाने वाली रोड दो दिन में हो पूर्ण -मण्डलायुक्त

77

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 16 मार्च 2021/मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने अटल तिराहा से विन्ध्याचल जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग न पाये जाने पर सम्बन्धित ठेकेदार एवं पी0डब्लू0डी0 के अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाते हुये निदेर्शित किया कि दो दिन मे सम्बन्धित विभाग और ठेकेदार व्यक्तिगत रूचि लेते हुये गुणवत्तापूर्ण ढंग से सड़क निर्माण कार्य को दो दिन मे पूर्ण करे अन्यथा सम्बन्धित फर्म एवं अधिकारियो के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज की करायी जायेगी।