मिर्जापुर-इंजीनियर प्रमोद कुमार पुत्र स्व० पेब्बर निवासी ग्राम नरायनपुर थाना अदलहाट तहसील चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा एसडीएम चुनर को लिखित गुहार लगाई कि उनकी जमीन पर अवैध रूप से पत्थर और ईट गिरवा कर उनके फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और जुमराती एवं मकबूल शाह की नियत उनकी जमीन पर खराब हो रही है विपक्षी मकबूल शाह एवं जुमराति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके खेत में तीन दिन पहले फेंके गए ईंट पत्थर को अदलहट पुलिस की मदद से तत्काल हटवाया जाए।
पीड़ित इंजीनियर प्रमोद ने एसडीएम चुनर को लिखे पत्र में कहां की प्रार्थी प्रमोद कुमार पुत्र पेब्बर निवासी नरायनपुर परगना भुईली तहसील चुनार जनपद मीरजापुर का स्थायी निवासी है। प्रार्थी की पैत्रिक जमीन मौजा कोल्हुआ परगना भुईली तहसील चुनार जनपद मीरजापुर की आ०नं० 501 रकबा 0. 766 हे० है। तथा मौजा पर काविज खिल चला आ रहा है। तथा मौजा पर प्रार्थी द्वारा – कृषि कार्य किया जाता है तथा आज भी कररहा है। मगर विपक्षीगण हमारे जमीन में जबरजस्ती ईट, पत्थर बोल्डर फेक दे रहे है। तथा प्रार्थी की बहुमूल्य धान की फसल को नष्ट विनष्ट कर रहे है। तथा मना करने पर भी नहीं मान रहे है। जबकि विपक्षीगण का आ०नं० 499 रकबा 0.036 हे० है। और विपक्षीगण द्वारा धारा 24 की पैमाईश में हम • प्रार्थीगण के रकवे का कही कोई जिक्र नहीं है। तथा विपक्षी के पैमाईश के दौरान आ०नं० 498 में विपक्षीगण का रकबा 0.024 हे० बरामाद हुआ है। उक्त पैमाईश से हम प्रार्थी का कोई सरोकार नही है। तथा विपक्षीगण द्वारा प्रार्थी के धान की फसल नष्ट कर देने से प्रार्थी की महत्वपूर्ण क्षति है। ऐसी स्थिति में प्रार्थी के आ०नं० 501 रकबा 0.0766 हे0 पर विपक्षीगण द्वारा जबरजस्ती ईट, पत्थर को फेकने से थानाध्यक्ष अदलहाट मीरजापुर पुलिस बल के सहयोग से तत्कान रोकते हुए विपक्षीगण के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किया जाना आवश्यक व न्याय संगत है। पीड़ित इंजीनियर प्रमोद कुमार ने कहा कि इस संबंध में वह एसडीएम चुनार और एसडीएम न्यायिक से मिल चुके हैं उपरोक्त घटना थाने पर भी लिखित रूप में दिया जा चुका है इंजीनियर प्रमोद को उम्मीद है कि अब इलाके की पुलिस उनके साथ न्याय जरूर करेगी।
अदलहाट थाना क्षेत्र में इंजीनियर की जमीन पर फेंके गए ईंट एवं पत्थर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5