
*विभिन्न चरणों मे किया जायेगा वृक्षारोपण,विभागाध्यक्षों को गड्ढे खुदवाने की दी जिम्मेदारी*
◆ *नगर पालिका द्वारा लगभग इक्कीस हजार पौधों का किया जायेगा पौधरोपण,टांडा जलाशय,रामपुर मड़वा,टांड़ गांव एवं लंका पहाड़ी सहित कई चिन्हित स्थानो पर किया जायेगा वृक्षारोपण*
मीरजापुर।उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जुलाई महीने में विभिन्न चरणों मे वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा।इस बार उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा पैंतिस करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।जिसके लिये सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है।नगर पालिका परिषद मीरजापुर को जहां लगभग इक्कीस हजार वृक्षारोपण करने का लक्ष्य मिला है।इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिये अधिशासी अधिकारी द्वारा विभागाध्यक्षों को चिन्हित स्थानो पर दिये गये लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है।इसी वृक्षारोपण की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार की सुबह अधिशासी अधिकारी पालिका के अन्य अधिकारियों के साथ लोंहदी स्थित लंका की पहाड़ी पर पहुचे।जहा अधिशासी अधिकारी ने कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण के लिये खोदे गड्ढे का निरीक्षण किया।इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने लंका की पहाड़ी पर स्थित पानी के टैंक का भी निरीक्षण किया और जलकल अभियंता को पानी के फिल्ट्रेशन मे मिलाये जाने ऐलम की जाँच करने का निर्देश दिया।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि लगभग इक्कीस हजार पौधे का पौधरोपण किया जाना है।जिसके लिये पालिका प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानो पर गड्ढे की खुदाई की जा रही है।टांडा जलाशय,रामपुर मड़वा,टांड़ गांव एवं लंका पहाड़ी सहित कई चिन्हित स्थानो पर वृक्षारोपण किया जाना है।जिसके लिये विभागाध्यक्षों की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ,जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।