समाचारअनुप्रिया पटेल ने तहसील सदर का किया भ्रमण, अधिवक्ताओं से मोदी जी...

अनुप्रिया पटेल ने तहसील सदर का किया भ्रमण, अधिवक्ताओं से मोदी जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की

एनडीए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने कहा- पिछले 10 सालों में हर क्षेत्र में हुआ है विकास

मिर्जापुर, 30 मई
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिर्जापुर से एनडीए उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नगर विधानसभा की तहसील सदर में भ्रमण कर अधिवक्तागणों से मुलाकात की और आगामी 1 जून को कप प्लेट पर बटन दबाकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले 10 सालों में मिर्जापुर जनपद विकास के पथ पर सरपट दौड़ चला है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले जनपद में आयोजित जनसभा में इसका उल्लेख करते हुए कहा है कि मिर्जापुर जनपद में बुलेट ट्रेन की गति से विकास कार्य हो रहा है। अनुप्रिया पटेल ने अपील की कि जनपद की विकास यात्रा को निरंतर जारी रखने के लिए वोट अवश्य करें। आपके एक वोट से ही पिछले 10 सालों में जनपद की सूरत बदल गई है। मीरजापुर जनपद अब संवर रहा है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्जापुर जनपद लगातार उन्नति कर रहा है। यहां के लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। जनपद में आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। विंध्य कॉरिडोर के शुरू होते ही यह संख्या और अधिक बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में पिछले 10 सालों में हुए विकास कार्यों का श्रेय खुद जनपद की देवतुल्य जनता को जाता है। मिर्जापुर के लोगों ने जिस आशा और विश्वास को लेकर उन्हें वोट दिया, आज उसी वजह से मिर्जापुर में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, पर्यटन और आर्थिक विकास हर क्षेत्र में विकास कार्य हुआ है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी सहित अपना दल एस व भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं