यदि लगाए जा रहे कयास सटीक बैठता है तो आगामी कुछ घंटों के बाद अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल को मंत्री बनना लगभग तय हो जाएगा। जिन लोगों को मंत्री बनाया जाना है उनमें आशीष पटेल का भी नाम होने की खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कल करने जा रहे हैं।हालांकि सूत्रों के ही खबर के आधार पर स्थानीय लोगों में हर्ष देखा जा रहा है उम्मीद जताई जा रही है कि जो कमी अनुप्रिया पटेल के मंत्री न बनने से आई थी वह दूर हो सकती है और मिर्जापुर के विकास में और तेजी आ सकती है आशीष पटेल के समर्थकों और अपना दल में इस बात को लेकर हर्ष देखा जा रहा है।
अपना दल के सर्वे सर्वा आशीष पटेल के मंत्री बनने की संभावना तेज
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5