वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 19 9.2020 को समय करीब 05.00 बजे भोर में थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत जमुहार में वध हेतु ले जा रहे गोवंश लदा हुआ पिकअप का एक्सीडेंट हो गया, जिस पर वध हेतु ले जा रहे हैं कुल 07 राशि, गोवंश 03 गाय व 04 बैल थे, जिसमें 01 राशि गाय की मौके पर ही मृत्यु हो गई, एक्सीडेंट होने के बाद चालक मौका देख कर फरार हो गया। सूचना पर चौकी प्रभारी कजरहट पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है नियमानुसार पंचायतनामा की कारवाई की जा रही है,शेष गोवंश को लालपुर गौशाला में दाखिल कराया गया। इस संबंध में थाना चुनार पर गोवध निवारण एवं पशु क्रूरता का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।