समाचारअपराधों एवं विवेचनाओं की समीक्षा कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश -MIRZAPUR

अपराधों एवं विवेचनाओं की समीक्षा कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश -MIRZAPUR

9453821310 – पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना चुनार पर गोष्ठी कर अपराधों एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा थाना चुनार पर ही थाना अदलहाट व जमालपुर के भी अपराधों एवं विवेचनाओं की समीक्षा कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश |आज दिनांक 05.12.2019 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना चुनार पर थाना/चौकी प्रभारी के साथ गोष्ठी की गयी । जिसमे अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, एसआर केसेज, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गयी । लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त लंबित प्रार्थना पत्र, चरित्र सत्यापन, लाइसेंस, सम्मन, वारंट, टॉप टेन अपराधी की निगरानी, एचएस की निगरानी, मालो का निस्तारण अन्य पुलिस कार्यवाही की व्यापक समीक्षा कर निर्देश दिए गए । गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा थाना/चौकी प्रभारी को 6 दिसम्बर पर विशेष सतर्कता बरतने व सुदृढ़ कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति आवश्यक निर्देश दिया गया । तदोपरान्त महोदय द्वारा कार्यालय व कार्यालय में रखे अभिलेखों, कम्प्यूटर कक्ष, बैरिक तथा थाना परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
थाना चुनार पर ही थाना अदलहाट व जमालपुर के भी अपराधों एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गयी । जिसमे महोदय द्वारा अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, एसआर केसेज, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गयी । लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त लंबित प्रार्थना पत्र, चरित्र सत्यापन, लाइसेंस, सम्मन, वारंट, टॉप टेन अपराधी की निगरानी, एचएस की निगरानी, मालो का निस्तारण अन्य पुलिस कार्यवाही की व्यापक समीक्षा कर निर्देश दिए गए ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं