छानबे गैपुरा चौकी प्रभारी योगेंद्र पाण्डेय ने मुखबिरों की सूचना पर जंगल मे हो रहे अबैध व परिवहन में लिप्त एक टैक्टर को पकड़ कर चौकी लें आये और आवश्यक कार्यवाही हेतु अपने उच्च अधिकारियों सहित खनन विभाग व परिवहन को अवगत कराए।सबसे बड़ी बात तो यह है कि जो टैक्टर पकड़ा गया है वह लीजधारक का है और नीचे पटिया लदी है ऊपर से कुछ बोल्डर रख कर ढक दिया गया है ।परन्तु पुलिस को बोल्डर का भी परमिट नही दिखाया गया और जब पुलिस पहुची तो ड्राईवर टैक्टर छोड़ कर भाग निकला ।
अबैध खनन माफियाओं पर चौकी प्रभारी का डंडा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5