शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ट्रिमोहनी स्थित गुरुद्वारा गली में किराए पर रह रही छात्राओं के साथ अश्लील हरकत के मामले ने तूल पकड़ा ।मोहल्ले वालों और अन्य पक्ष में पथराव, पुलिस मौके पर पहुंची कोई हताहत नहीं घटनास्थल से पुलिस ने बाइक बरामद किया है।पथराव के बाद दुकानदारों ने दुकान बंद कर दी।बताया गया कि झगड़ा के बाद एक पक्ष नार घाट की ओर भाग गया।
co सिटी तत्काल मौके पर पहुंचे जिससे सैकड़ों की संख्या में मौके पर आए लोग तितर बितर हो गए।
तिरमोहानी चौराहे पर हुआ पथराव दो पक्षों के बीच हुई झड़प, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5