अलविदा की नमाज के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया-*
आज दिनांक 29.04.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आगामी त्यौहारों तथा आज अलविदा की नमाज में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । अलविदा की नमाज के दृष्टिगत धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी । शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गयी ।
इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा जनपद नगर क्षेत्रांतर्गत जामा मस्जिद इमामबाड़ा पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी । जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रांर्तगत अलविदा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ क्षेत्र मे भ्रमणशील रह कर सकुशल सम्पन्न कराया गया ।