9453821310-मिर्जापुर में पर्यटक स्थलों पर सरकार की जमीन को खुले आम कब्जा किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है |जनपद के संभ्रांत नागरिकों ने अष्टभुजा की पहाड़ी पर एक बैठक करके चिंता जाहिर किया और कहां गया कि यदि इसी तरीके से रमणीक स्थलों पर प्राकृतिक मनोरम दृश्य को भूमाफिया चारदीवारी में कैद करेंगे तो ना सिर्फ पर्यटकों के साथ धोखा करेंगे बल्कि जनपद के एक-एक नागरिकों के हक का हनन व तमाम एनजीटी के कानून का खुला उल्लंघन भी करेंगे | दरअसल अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित जिला पंचायत के गेस्ट हाउस के बगल में जमीन को कब्जा किए जाने का मामला गरमा गया है |इस इलाके में कब्जेदारों ने पहले जमीन पर पहाड़ी बोल्डर रखकर 4 फीट की दीवार खड़ी की, उसके पश्चात गेट भी लगा दिया गया |इसी प्रकार से इसी पहाड़ी पर तमाम नए भवन भी बना दिए गए जो तमाम सरकारी कानून को ठेंगा दिखाते हुए अवैध निर्माण कर्ताओं का मनोबल ऊंचा होने के साथ साथ वंहा का भाव भी ऊंचा होता जा रहा है | केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की मौजूदगी में व्यवसायिक संघ के द्वारा बुलाई गई बैठक में मंत्री के समक्ष यह मुद्दा रखा गया नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जैसवाल व भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और कहां है की प्राकृतिक पहाड़ों पर सबका अधिकार है पर्यटकों के लिए साथ ही साथ समस्त जनपद वासियों के लिए यह स्थान आदिकाल से सैर के साथ-साथ दर्शनीय स्थान भी रहा है ,आस्था से जुड़ा यह स्थान पर अवैध निर्माण व् अवैध कब्जे को लेकर वह काफी गंभीर दिखाई दिए |इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या के निदान के बारे में कठोर कार्रवाई ,अवैध कब्जाधारियों व् हो चुके अवैध निर्माण को गिरवाने के लिए काम करेंगे | स्थानीय लोगो का आरोप है कि विंध्याचल पहाड़ियों पर इन दिनों खास तौर पर अष्टभुजा पहाड़ी पर हेलीपैड के आसपास गेरुहा तालाब के आसपास अष्टभुजा गेस्ट हाउस के बगल से सटा हुआ जमीन पर अवैध घेराबंदी और निर्माण का कार्य किया जा रहा है |नागरिकों ने मांग किया है इसकी जांच कराई जाए किसके आदेश से यह निर्माण हो रहा है कौन करा रहा है कौन नक्शा पास कर रहा है| रातों-रात इतनी बड़ी बिल्डिंग इतनी घेराबंदी ,पहाड़ों पर हो जाने से अवैध गतिविधि होने की भी आशंका लोगों के द्वारा जताई जा रही हैं |समय रहते हुए जिला प्रशासन यदि इन अवैध कब्जाधारियों व निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो जल्द ही अष्टभुजा पहाड़ियों पर कंक्रीट की दीवारों भवनों के साथ नैसर्गिक प्राकृतिक स्थलों की जगह पर दुकाने,माल , अवैध व्यापारो का अड्डा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है |
अष्टभुजा पहाड़ी पर जमीन कब्जा किए जाने का मामला गरम-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5