*आज दिनांक 12:03 2021 को समय 3:00 बजे के करीब थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत अहरौरा शक्तिनगर मार्ग स्थित ग्राम बाराडीह के पास बोलेरो ने 3 लोगों को धक्का मार दिया। सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भिजवाया गया, जहां कल्लू बिंद पुत्र आशा राम उम्र 28 वर्ष निवासी धोबई थाना अदलहाट की मृत्यु हो गई तथा घायल सत्यनारायण पुत्र बचनू उम्र 35 वर्ष निवासी बाराडीह व बाबू पुत्र राम जी उम्र 22 वर्ष निवासी कुदारन थाना अहरौरा को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*
अहरौरा शक्ति नगर मार्ग पर बोलेरो ने राहगीरों को मारा धक्का एक की मौत दो गंभीर घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5