
आज दिनांक 08.04.2022 को समय करीब 07:30 बजे थाना हलिया की पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज अन्तर्गत ट्रक वाहन संख्याःAP 02 TD 3699, जो धान का बीज लादकर हैदराबाद से गाजीपुर जा रहा था कि बड़का घुमान ड्रमण्डगंज के पास अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर नीचे घाटी में पलट गया । वाहन चालक हुसैन पुत्र मुक्तियार उम्र करीब-25 वर्ष व सह-चालक अशोक कुमार पुत्र चंद्रा उम्र करीब-24 वर्ष निवासीगण पेनकोडा थाना अनंतपुर जिला अनंतपुर आंध्र प्रदेश घायल हो गए । सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल वाहन चालक व सह-चालक को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र ड्रमण्डगंज भिजवाया गया , जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचारोपरान्त जिला चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया है । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।