आई0 क्यू0 ओलम्पियाड परीक्षा हुई संपन्न -MIRZAPUR

33

9453821310-मिर्ज़ापुर सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज स्कूल में बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए नित नए कार्यक्रम किये जाते रहे है उसी क्रम में बच्चो के सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से आज विद्यालय में कोनक़्वेस्ट आई0 क्यू0 ओलम्पियाड की परीक्षा हुई जिसमें कक्षा- 3 से 9 के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया। कुल 188 छात्र परीक्षा के प्रथम राउण्ड में सम्मिलित हुए ।