समाचारआक्सीजन उपलब्धतता एवं डाक्टरो की उपस्थिति अनिवार्य -मण्डलायुक्त

आक्सीजन उपलब्धतता एवं डाक्टरो की उपस्थिति अनिवार्य -मण्डलायुक्त


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर

मण्डलायुक्त ने कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर मे किया बैठक
मीरजापुर, 28 मई 2021 मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आज पूर्वान्ह लगभग 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट में स्थापित कोविड-19 एकीकृत कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर मे बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहेे। बैठक मे अस्पताल एवं होम आइसोलेटेड मरीजो हेतु आक्सीजन की उपलब्धतता को चेक किया गया। मण्डलायुक्त ने कड़े शब्दो मे निर्देश दिया कि सभी अस्पतालो मे डाॅक्टर की उपस्थिति शतप्रतिशत अनिवार्य हो। मुख्यमंत्री तक अस्पतालो एवं डाॅक्टरो की शिकायत पहुॅचने के क्रम मे जिलाधिकारी ने एक सुव्यवस्थित प्लान के तहत तीन पेज का निर्धारित प्रारूप तैयार करते हुये सभी उप जिलाधिकारी को अपने तहसील मे आने वाले सी0एच0सी0, खण्ड विकास अधिकारी को पी0एच0सी0 एवं सहायक विकास अधिकारी पं0 को स्वास्थ उपकेन्द्र का निरीक्षण कर प्रारूप मे सूचनाये/जानकारी भरकर जिलाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने अपने प्रयासो एवं सम्बन्धो के आधार पर सी0एस0आर0 द्वारा विन्ध्याचल, मड़िहान एवं लालगंज मे जल्द ही आक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने की पहल की। मण्डलायुक्त ने बताया कि अब मीरजापुर के एल-2 अस्पताल मे 06, भदोही मे 10 एवं सोनभद्र मे 20 कोरोना संक्रमण मरीज भर्ती है। वर्तमान मे कोविड अस्पतालो मे कम संक्रमित मरीज होने से अतिरिक्त लगाये गये सभी डाक्टरो को अपने मूल तैनाती स्थल पर स्थानान्तरण किया जायें। इस दौरान कंट्रोल रूम मे वैक्सीनेशन, मेडिकल किट, सेनेटाइजेशन, फागिंग, साफ-सफाई, वेंटीलेटर, एम्बुलेंस आदि से सम्बन्धित सभी शिकायतो का निवारण किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं