समाचारआगामी 30 तारीख को योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं मिर्जापुर, कई रूट...

आगामी 30 तारीख को योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं मिर्जापुर, कई रूट को किया गया डायवर्ट

*रूट डायवर्जन जनपद मीरजापुर*
1-गैपुरा चौराहे से सभी प्रकार के भारी वाहनों को विन्ध्याचल व लालगंज की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जायेगा ।
2-नटवा तिराहे से विन्ध्याचल की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के भारी वाहनों को आवश्यकतानुसार चील्ह व बथुआ तिराहे की तरफ डायवर्जन किया जायेगा |
3-रीवा हाइवे से बस्तरा चौराहा, खजुरी चौराहा. पतुलकी चौराहा से सभा स्थल लालगंज की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का डायवर्जन रहेगा। इन सभी वाहनों को रीवा हाइवे होते हुये आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा ।
4-यह डायवर्जन मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश के मीरजापुर आगमन भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 30/10/2023 को प्रातः 06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।
*नोट:-*
उक्त डायवर्जन से सभी प्रकार के इमरजेसी वाहन जैसे एम्बुलेंस, स्कूल बस, डेयरी बस, पेट्रोलियम वाहन आदि मुक्त रहेंगें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं