समाचारआज से ग्राम स्तरीय विकास योजनाएंअनिश्चितकलीन बाधित-MIRZAPUR

आज से ग्राम स्तरीय विकास योजनाएंअनिश्चितकलीन बाधित-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर मुख्य विकास अधिकारी के प्रांगण में पिछले कई हफ्तों से लगातार ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा धरना प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा है |आज प्रदर्शन और उग्र तरीके से व प्रदर्शनकारियों ने आक्रोशित शब्दों का प्रयोग करते हुए सरकार को और प्रशासन को चेतावनी तक दे डाला कहा यदि हमारी 3 सूत्री मांगे नहीं मानी जाती तो हम सब कलमबंद,संपूर्ण कार्य बहिष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में ग्राम स्वराज अभियान, मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, समस्त पेंशन योजनाएं, समस्त ग्राम स्तरीय विकास योजनाएं ,रात्रि चौपाल आदि तमाम सेवाएं अनिश्चितकलीन बाधित करने के लिए आज दिनांक ६ /६/ २०१८ से शुरुआत किया जा चुका है | मिर्जापुर में मीडिया से बात करते हुए राकेश तिवारी व अक्षयबर यादव ने कहा कि हमारे साथी लखनऊ में आमरण अनशन पर बैठे हैं पीयूष दुबे ने कहा कि यदि हमारे कर्मचारी नेताओं के जीवन के साथ कुछ अनहोनी होता है तो हम सब जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में तहलका मचा देंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी| दरशल विगत कई हफ्तों से लगातार अपनी मांग को मनवाने के क्रम में ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के द्वारा निरंतर ज्ञापन सक्षम अधिकारियों को सौंपा जा रहा है उसके बावजूद भी किसी बड़े अधिकारयों व नेताओ द्वारा बातचीत भी नहीं किया गया न ही कोइ पहल। इससे खफा वक्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया | 3 सूत्री मांगों में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक किया जाए व अधिमानी शैक्षिक योग्यता ट्रिपल सी के स्थान पर ओ लेवल किया जाना चाहिए |ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी का वेतन मान मैं संशोधन कर सातवें वेतन आयोग की मैट्रिक्स के सापेक्ष लेवल 5 पर प्रारंभिक मूल वेतन 29200 किए जाने की मांग की जा रही है| तीसरा सीधी भर्ती के सापेक्ष प्रोन्नत पद कम से कम 30% सृजित कर समय से 10 वर्ष पर प्रथम प्रोन्नत १६ वर्ष पर द्वितीय प्रोन्नत एवं २६ वर्ष पर त्रृतीय प्रोन्नति प्रदान करने की बात कहीं जा रही है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं