समाचारआर्केस्ट्रा में महिला डांसर के सामने फायरिंग करना युवक को पड़ा भारी...

आर्केस्ट्रा में महिला डांसर के सामने फायरिंग करना युवक को पड़ा भारी ,मिर्जापुर

*जिगना पुलिस द्वारा शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में फायरिंग के वायरल वीडियों से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद गन बरामद —*


दिनांकः 22.05.2023 को थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नेगुराबान सिंह में शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में नर्तकी एवं दर्शकदीर्घा में फायरिंग का एक वीडियों वायरल हुआ था । जिसमें पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र घटना के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए

सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना को निर्देश दिए गये ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 22.05.2023 को उ0नि0 जयजय राम की तहरीर पर थाना जिगना पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0-59/2023 धारा 352,307 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । आज दिनांक

23.05..2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना अरविन्द कुमार पाण्डेय मय पुलिस बल द्वारा साक्ष्य संकलन व मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से प्रकाश में आये अभियुक्त आशीष कुमार बिन्द पुत्र जयराम बिन्द


निवासी नेगुराबान सिंह थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद एयर गन बरामद किया गया । थाना जिगना पर पंजीकृत उक्त अभियोग में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी-*

एक अदद गन बरामद ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1.आशीष कुमार बिन्द पुत्र जयराम बिन्द निवासी नेगुराबान सिंह थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 30 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग -*
मु0अ0सं0-59/2023 धारा 352,307 भा0द0वि0 थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय थाना जिगना मीरजापुर मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -