मिर्ज़ापुर न्यूज़ डॉट कॉम में चली न्यूज़ के मुताबिक बैंक में रुपये के जमा निकासी के दौरान प्रेस फोटोग्राफर को नौकरी से निकलवाने की धमकी को आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन मिर्ज़ापुर ने गंभीरता से लिया है जिसमे मिर्ज़ापुर में इस्थित देना बैंक मेनेजर के दवारा सड़क पर ललकारते हुए धमकी दी गयी की तुम्हारी प्रेस रेपोर्टरी बंद करा देगे जिसने भी ये वीडियो देखा वो हदप्रध रह गया मामला दो दिन पूर्व दिनांक 14/11/16 का बताया गया है जिसमे प्रेस को सुचना मिला था की बैंक में रूपया जमा करने व् निकलने के लिए कमीशन माँगा जा रहा है इसकी सुचना पर मीडिया पहुची थी हलाकि सुचना गलत निकला सुचना देने वाला मौके से गायब हो गया और फोटोग्राफर को मिला धमकी । संघटन ने इसपर कार्यवाही की मांग का मन बना रहा है
आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया–मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5