समाचारउमरिया पिपरिया के पास ट्रक और पिकअप की टक्कर में 13 घायल...

उमरिया पिपरिया के पास ट्रक और पिकअप की टक्कर में 13 घायल ,मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 17.04.2021 को समय करीब 09.00 बजे थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमरिया पिपरा के पास पिकअप व ट्रक के बीच टक्कर हो गई । जिससे पिकअप में सवार 1- शेषमणी पुत्र बसन्तलाल उम्र करीब-55 वर्ष, 2-हरिलाल पुत्र रामजियावन उम्र करीब-42 वर्ष, 3-सीता देवी पत्नी विवेक उम्र करीब- 25 वर्ष, 4-केरवा देवी पत्नी श्यामलाल उम्र करीब-55 वर्ष निवासीगण बगदरा म0प्र0 आदि सहित कुल 13 लोग घायल हो गए । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हलिया द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी हलिया भेजवाया गया । सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, थाना हलिया पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं