एक करोड की, की घोषणा-MIRZAPUR

33

जनजातीय विद्यालय के व सडक के लिये समाज कलयाण मंत्री एक करोड की की घोषणा

ग्रामीण प्रतिभाओं को विकसित क्षिक्षित करने से समाज होगा विकसित -सुनील बंसल

उर्जा राज्य मंत्री ने विद्यालय के लिये 10 लाख की की घोषणा

मीरजापुर, 06 जनवरी, 2020 जनपद के शेरवा अन्तर्गत् सिद्ध समाज इंटर मीडियड कालेज नन्दगंज के परिसर में आज विद्यालय के 50 वें गोल्डन जुबली कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि भाजपा संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि पहाडों से घिरे इस वन क्षेत्र में शिक्षा के प्रकाश पुंज से प्रकाशित हो रहे होनहार ही आगे चलकर हमारे देश के कर्णधार बनेगें, उन्होंने कहा कि इनके कंधे पर देश के उज्जवल भविष्य की नीव टिकी होगी। कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर बढने तथा हमें समाज की मुख्य धारा से जोडने वाली शिक्षा ही देश की प्रगति का मुख्य आधार है, ऐसे में इस पिछडे क्षेत्र के युवाओं व बच्चों के विकास की यह अहम कडी साबित होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने माॅं से जुडे होते हैं वहीं सम्बन्ध हमारा देश और राष्ट््र से होता है। इस अवसर पर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने सुदूरवर्ती क्षेत्र के विद्यालयों तक रोड निर्माण के लिये एक करोड की धनराशि देने की घोषणा करते हुये अगले वर्ष क्षेत्र में एक जन जातीय विद्यालय खोले जाने की घोषणा भी की। वहीं प्रदेश के उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने विधान सभा क्षेत्र के सिद्ध माज इंटर मीडियएड कालेज के विकास के लिये 10 लाख रूपये देने कीघोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्धिवेदी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्याजय के प्रबन्ध अरविन्द चतुर्वेदी ने किया।