9453821310-आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , महामहिम राज्यपाल रामनाईक , प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चन्दईपुर में आयोजित विशाल जनसभा लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने अंगवस्त्र देकर स्वागत अभिनन्दन किया केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मीरजापुर का सौभाग्य है की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौथीबार मीरजापुर जिले में पधारे है मीरजापुर की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पाकर धन्य है, आज मीरजापुर जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विकास की गंगा बह रही है।
: आज मीरजापुर ससंदीय क्षेत्र की जनता को भारत के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकापर्ण बाण सागर परियोजना 3400 करोड़, चुनार पुल 90 करोड़, शिलान्यास मेडिकल कालेज 250 करोड़,मीरजापुर इलाहाबाद एन0एच0 76 चौडीकरण 219 करोड़, बेलवन नदी पुल 1215.19 लाख, कोटाघाट पुल 1980.23 लाख,की सौगात पाकर मीरजापुर ससंदीय क्षेत्र की जनता प्रफुल्लित है आज देश और प्रदेश में विकास करने वाली सरकार भ्रष्टचार रोकने वाली सरकार है। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा अपना दल एस जनता जनार्दन का बहुत बहुत अभार और धन्यवाद व्यक्त किया है।
होम समाचार