एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा इंडियन ऑइल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

71

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक, चुनार द्वारा ट्रस्टी एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एस के सिंह के नेतृत्व मे विंध्य क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत मजदूरों एवं कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदायन करने के उद्देश्य से आज इनियन ऑइल कॉर्पोरेशन, हिनौती, डगमगपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ शुभम की देख-रेख में ऑपटोमेट्रिस्ट रिंकू एवं इंटर्न्स अवधेश, अंजली, रश्मि, रागनी, सुरेश, टेक्नोलॉजिस्ट अभिमन्यु, सपोर्ट स्टाफ रामप्रकाश की टीम द्वारा निःशुल्क बीपी, वज़न, शुगर एवं आखों की जाँच, रक्त में आक्सीजन मात्रा जांच करते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श, व्यायाम, पौष्टिक आहार की जानकारी प्रदान की गई। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही औद्योगिक इकाइयों हेतु आयोजित सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं कार्डियक, गुर्दा रोग, पेट एवं लिवर रोग, जनरल सर्जरी, हड्डी संबंधित संबंधित समस्याओं हेतु आयोजित निःशुल्क हेल्थ कैम्प में आज इंडियन ऑइल में कार्यरत 112 मजदूरों एवं कर्मचारियों निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श और जांचों का लाभ लिया। शिविर का संयोजन प्रबंधक नवीन सिंह द्वारा इंडियन ऑइल के हेल्थ एण्ड सेफ़्टी हेड सौरभ सिंह एवं आरसीएम दिलीप कुमार के सहयोग से किया गया।