समाचारएपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल ने निरंतर एक दिन में 158 मोतियाबिन्द सर्जरी कर...

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल ने निरंतर एक दिन में 158 मोतियाबिन्द सर्जरी कर दर्ज़ किया एशिया रिकॉर्ड

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार ने एक दिन में रिकॉर्ड 158 मोतियाबिन्द सर्जरी कर विश्व मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कड़ी है। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग के सर्जन डॉ बिपिन सिंह के द्वारा बुधवार दिनांक 7 फरवरी को शालाक्य तंत्र विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ पीके सिंह, असोशीएट प्रोफेसर डॉ अरविन्द गौतम, सहायक प्रोफेसर डॉ पल्लवी कान्त के सहयोग से एक दिन में 158 नेत्र सर्जरी कर पूर्व में स्थापित एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स की 150 नेत्र सर्जरी का रिकार्ड तोड़ते हुए नए रिकार्ड हेतु अपना नाम दर्ज किया है। गत 4 माह से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को प्रबंधक नवीन सिंह के संयोजन में अनवरत चल रही निःशुल्क मोतियाबिन्द सर्जरी में अब तक उत्तरप्रदेश के 1277 मिर्जापुर, 103 सोनभद्र, 77 चंदौली, 25 वाराणसी, 4 प्रयागराज, 3 भदोई , 2-2 जौनपुर एवं मुंबई, 1-1 गाजीपुर एवं रायबरेली जिलों सहित 25 बिहार, मध्यप्रदेश एवं गुजरात राज्यों के कुल 1520 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं।
एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने ट्रस्ट हॉस्पिटल की नेत्र विभाग टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सीएमओ डॉ रामासरे सिंह, डॉ जयदीप सिंह, एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट के डीन प्रो सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, डेटा ऐनालिस्ट एवं रिसर्च ऑफिसर विद्युत प्रकाश सिंह की उपस्थति में एपेक्स के नेत्र सर्जन डॉ बिपिन सिंह सहित टेकोनॉलॉजिस्ट ऑप्टोमेट्रिस्ट करन एवं रिंकू, इमरजेंसी टेक्नीशियन बृजेश एवं अभिमन्यु, कंप्युटर स्क्रीन ऑपरेटर संजय उपाध्याय और सहायक आशीष, अरविन्द एवं अजय की टीम को सम्मानित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं