ए0आर0टी0ओ का रोका गया एक दिन का वेतन

43


समय से कार्यालय न पहुँचने वाले अधिकारियो पर जिलाधिकारी की भृकुटी तनी, ए0आर0टी0ओ का रोका गया एक दिन का वेतन

जिलाधिकारी ने वीडियो कालिंग के द्वारा उपस्थिति का किया गया निरीक्षण

मीरजापुर 17 सितम्बर 2021। बार-बार मौखिक व लिखित रूप से चेतावनी देने के बावजूद भी अधिकारियो के द्वारा कार्यालय समय से न पहुँचने के कारण अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले फरियादियो को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कार्यालय समय न पहुँचने वाले अधिकारियो पर जिलाधिकारी की भृकुटी तनी नजर आयी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज प्रातः 10ः00 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0 गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद तथा ए0आर0टी0ओ विजय प्रकाश सिंह से वीडियो कालिंग के माध्यम से उपस्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय उपस्थित पाये गये। ए0आर0टी0ओ0 विजय प्रकाश सिंह पूर्वान्ह 10ः30 बजे के बाद कार्यालय पहुँचने पर उनका एक दिन का वेतन काटने एवं दो दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का भी का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी जनपदीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 10ः00 बजे पहुँचे तथा आने वाले फरियादियो के समस्याओ को सुनकर निस्तारण करे। उन्होने कहा कि वीडियो कालिंग के द्वारा कार्यालय समय से पहुँचने के बारे में जानकारी ली जायेगी आगे से यदि कोई अधिकारी बिना किसी सूचना के कार्यालय में समय से नही पहुँचता है तो उसके विरूद्ध वेतन रोकने के अलावा विभागीय कार्यवाही की जायेगी।