समाचारए0आर0टी0ओ0 कार्यालय में आकस्मिक छापा, 05 बिचैलियों के विरूद्ध कार्यावाही

ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय में आकस्मिक छापा, 05 बिचैलियों के विरूद्ध कार्यावाही

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 23 अक्टूबर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल को आर0टी0ओ0 कार्यालय में बिचैलियोें के द्वारा ड्ा्रइविंग लाइसें व अन्य कार्य कराये जाने की प्राप्त शिकायत के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षके के लिये दो सदस्यी टीम बनाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर अमित कुमार डिप्टी कलेक्टर उपं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आकाश दूबे द्वारा के द्वारा ए0आर0अी0ओ0 कार्यालय पहुॅच कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। डिप्टी कलेक्टर शुक्ला अपने वाहन को कुछ दूरी पर खडा कर पैदल चलकर ए0आर0आर0ओ0 कार्यालय गये, जहा पर ए0आर0टी0ओ0 रविकांन्त शुक्ला उपस्थित पाये गये। निरीक्षण केि दासैरा पूछ-ताॅंछ करने पर उपस्थित कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि पैसे देनेे पर बिचैलियों द्वारा ड््राविलिंग लाइसेंस जल्दी बन जाता है अन्यथा औपचारिकताओं को पूर्ण कराने के नाम पर कई दिन तक कार्यालय के चक्कर लगाने पडते हैं। ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय के अन्दर व बाहर बिचैलियों का जमावडा पाया गया जिसमें से कुछ लोग कार्यालय के अन्दर पाये गये। कुछ बिचैलियो से बात करने पर बिना किसी हिचक व बिना किसी डर के लाइसेंस प्राप्त करने पर लाइसेंस प्राप्त करने के लिये रेट के बारे में बताया गया। मौके पर पाॅंच बिचैलिये पकडे गये। डिप्टी कलेक्टर के द्वारा जिलाधिकारी को सौपे गये रिपोर्ट में बताया गया कि कार्यालय में किसी भी पदाधिकारी के द्वारा बिचैलियों को रोकने का कोई ठोस प्रयास नहीं पाया गया। उप समभागीय परिवहन अधिकारी रविकान्त शुक्ला द्वारा बताया गया कि उप सम्भागीय कार्यालय में कुल 18 कर्मचारी कार्यरत हैं इनमें से दो अनपुस्थित पाये गये। इसके अलावा 04 होमगार्ड की ड्यूटी लगायी गयी जिसमें से दो मौके पर अनुपस्थित पाये गये। डिप्टी कलेक्टर अमित शुक्ला एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आकाश दूबे के द्वारा औचक निरीक्षण की आ,ख्या के साथ पाये गये बिचैलियों का विवरण सहित कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को सौप दी गयी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं