समाचारकई थाना क्षेत्रों के वारंटी हुए गिरफ्तार , मिर्जापुर

कई थाना क्षेत्रों के वारंटी हुए गिरफ्तार , मिर्जापुर



*1.थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः30.11.2022 को उ0नि0 भृगुनाथ यादव थाना को0शहर मय पुलिस द्वारा विजय उर्फ नन्हका पुत्र स्व0 केदारनाथ निवासी धुन्धी कटरा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः30.11.2022 को उ0नि0 रामबहादुर राय चौकी प्रभारी बरौधा कचार थाना को0कटरा मय पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी शिवकुमार उर्फ लुलई पुत्र रूपचन्द्र निवासी बरौधा कचार थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः30.11.2022 को उ0नि0 हवलदार पाल थाना विन्ध्याचल मय पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी पंचबहादुर सिंह पुत्र तिलकधारी निवासी दुबरा पहाड़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः30.11.2022 को उ0नि0 परमात्मा यादव थाना चील्ह मय पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गुलाब पुत्र राजबहादुर निवासी चनदेल डडिया थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 30.11.2022 को उ0नि0 रामप्रताप यादव थाना चुनार मय पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी 1.दिलीप व 2.दौलत पुत्रगण होरीलाल निवासी बहेरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6.थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः30.11.2022 को उ0नि0 राकेश राय चौकी प्रभारी शेरवां थाना जमालपुर मय पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी जवाहर वियार पुत्र सुक्खू वियार निवासी भाईपुर शेरवां थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-03
थाना देहात-11
थाना पड़री-03
थाना चुनार-02
थाना हलिया-01
थाना अहरौरा-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -