छानबे। परीक्षा के नाम पर अराजक तत्वों ने गैपुरा चौरहै पर किया तांडव
विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत गैपुरा चौराहे पर जाम मे फसने के कारण एन आई यू एस की परीक्षा देने जा रहे छात्रो ने जाम मे फसे कई वाहनो के सीसा तोडा और हंगामा किया ।सूचना पर पहुचे गैपुरा चौकी प्रभारी योगेद्र पांडे ने हंगामा कर रहे लगभग दर्जन भर छात्रो को पकड कर चौकी मे बैठा दिया ।जिसमे परीक्षाका हवाला देने पर छात्रो को तो छोड दिया ।लेकिन छात्रो के साथी जो ज्यादा उपद्रव कर रहा था राहुल सोनी हडहा सराय थाना चौक वाराणसी को समाचार लिखे जाने तक बैठाया गया था ।बताया जाता है कि सभी छात्र वाराणसी से मेजा परीक्षा देने जा रहे थे ।और जाम मे फंसने पर परीक्षा मे न पहुचने पर रोष मे आ गए ।घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे की है ।।लोगो मे यह खास कर इस लिए आक्रोश है कि गैपुरा चौराहे परही चौकी है और ट्रैफिक के लिए होम गार्लगे है परन्तु दर्जनों गाडियो का शीशा टुटने व गाड़ी में लोगो को अराजक तत्वों ने अपमानित किए गए जो कि चौकी के पास लोगो को अपमानित होना चर्चा का विषय बना है ।
कई वाहनो के सीसा तोडा और हंगामा किया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5