समाचारकचहरी रोड के पास सुमित और आदित्य का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक...

कचहरी रोड के पास सुमित और आदित्य का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार 94 53 82 1310,

आज दिनांक 15.02.2021 को समय रात्रि 00.30 के करीब थाना कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत कचहरी गेट नंबर 3 के पास अपाचे मोटरसाइकिल (UP 63X 5171) सवार सुमित वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा उम्र 16 वर्ष निवासी रमईपट्टी थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर व आदित्य तिवारी उम्र 17 वर्ष निवासी रमईपट्टी का ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया, जिससे सुमित उम्र 16 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली शहर, चौकी प्रभारी कचहरी द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर, गंभीर रूप से घायल आदित्य तिवारी को इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों के शव तथा ट्रैक्टर को चालक सहित कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं