समाचार*कछवां के खम्बो में चुनावी होर्डिग से जगह नही

*कछवां के खम्बो में चुनावी होर्डिग से जगह नही

कछवां( मीरजापुर )* नगर निकाय चुनाव आरक्षण आते ही जहां अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने वाले सम्भावित प्रत्याशियों को झटका लगा वहीं पिछड़ी जाती के लिये अध्यक्ष पद के आरक्षण को अखबारों में प्रकाशित होते ही सभी दलों में लोग अपना जुगाड लगा कर टीकट लेने के लिये होड़ मचा लिये हैं वहीं बिजली के खम्बो में चुनाव प्रचार के होर्डिग व्यापक तौर पर लग गये है।खम्बो में अब जगह तक नहीं बची है कि कोई और भी प्रत्याशी अपने होर्डिग लगा सके वहीं किंग मेकर भी अपने चहेते प्रत्याशियों को लडाने के लिये टीकट दिलाने का आश्वासन देकर सुबह शाम अपना चक्कर लगा रहे है।लेकिन नगर के मतदाता सारा खेल समझ रहे है और वह जातीवाद पार्टी वाद बिरादरी वाद से हटकर अपने प्रत्याशी की तलाश में बैठ कर इन्तजार कर के देख रही है और जनता कह रही है इस बार चेयरमैन व्यक्तित्व को देखकर बनाया जायेगा वही सभाषद पद के प्रत्याशियों में चुनाव लड़ने की होड़ मची गयी है।मुख्य बाजार का वार्ड होने के कारण व्यापारी मतदाता ही निर्णायक होते है वार्ड में अल्पसंख्यक वोट भी है पिछले बार पीछडी जाति महिला के लिये वार्ड आरक्षित था।इस बार अनारक्षित हो जाने से दर्जनों प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमाने में लगे है वहीं प्रत्याशियों द्वारा टीकट दिलाने वाले पार्टी के नेताओं की जी हुजूरी में लग गये है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं