*आज दिनांक 18.11.2020 को समय 16.30 बजे थाना कछवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महमदपुर में ज्योति सोनकर पत्नी राजन सोनकर निवासी महमूदपुर थाना कछवा मिर्जापुर के अपने कमरे में फांसी लगा लेने की सूचना पर, थाना प्रभारी कछवा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया, मृतिका का मायका जनपद जौनपुर में है मायका वालों को सूचना दे दी गई है, मृतिका का विवाह 8 माह पहले हुआ था।*
होम समाचार