
आज दिनांक 18.11.2021 को समय करीब 19.00 बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत कटका हाईवे यादव होटल के पास ट्रक संख्या JH 10AF 6464 के चालक द्वारा कंटेनर वाहन संख्या HR 55 X 0528 में पीछे से टक्कर मार दिया गया । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कछवां द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक गुड्डू कुमार पुत्र राम अवध सिंह यादव निवासी ओडर अंचल थाना भभुआ बिहार उम्र करीब-30 वर्ष व खलासी अजय पासवान पुत्र स्व0 राम कुंवर पासवान निवासी जोगिया जन्म कोप थाना बारुण जिला औरंगाबाद बिहार उम्र करीब-40 वर्ष, जो ट्रक की केबिन में फंस गए थे, जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकलवाकर इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय औराई भिजवाया गया ।