समाचारकारपेट व्यवसाई मनोज शुक्ला के तहरीर पर एक अभियुक्त गिरफ्तार, मिर्जापुर

कारपेट व्यवसाई मनोज शुक्ला के तहरीर पर एक अभियुक्त गिरफ्तार, मिर्जापुर



*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 27.07.2021 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत निवासी मनोज कुमार शुक्ला द्वारा धोखाधड़ी के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-117/2021 धारा 419/420/467/468/469/470/471/120बी भादवि बनाम उमेश आदि 03 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी को0कटरा को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 30.08.2022 को उ0नि0 बुद्धिसागर यादव मय टीम द्वारा थाना को0कटरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त सत्यनारायण प्रसाद पुत्र बिहारी राम निवासी अलीनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 22.06.2022 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत निवासी रंजन कुमार वर्मा खनिज मौहरीर द्वारा धोकाधड़ी के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-108/2022 धारा 419/420/467/468/471/379/ भादवि 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम बनाम सुदर्शन यादव व 01 व्यक्ति नाम/पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अहरौरा को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 30.08.2022 को सदानन्द सिंह मय टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त सुदर्शन यादव पुत्र सूरजभान निवासी अमाव थाना चैनपुर जनपद भभूआ कैमूर बिहार को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्यायालय/ जेल भेजा गया ।

*3-थाना को0शहर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 06 जुआरी गिरफ्तार, मौके से ₹ 1950/- नगद व ताश के पत्ते बरामद-*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 30.08.2022 को उ0नि0 रामदयाल राव थाना को0शहर मय हमराह क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर की सूचना पर थाना को0शहर पुलिस द्वारा दबिश देकर 06 अभियुक्तों 1- अमृत लाल पुत्र स्व0 डंगर निवासी बरकछा थाना को0देहात मीरजापुर, 2- अकाश उपाध्याय पुत्र स्व0 शिवकुमार निवासी घासवाली गली वासलीगंज थाना को0शहर मीरजापुर, 3- अब्दुल पुत्र नियामत निवासी घुनिया टोला घण्टाघर थाना को0शहर मीरजापुर, 4- मुन्ना राइन पुत्र मुर्तजा निवासी दक्षिण फाटक थाना को0कटरा मीरजापुर, 5- संतोष दूबे पुत्र शीतला प्रसाद निवासी मुजेहरा थाना चील्ह मीरजापुर, 6- स्वेतम सिंह पुत्र मनोज कुमार निवासी पक्की सराय थाना को0शहर मीरजापुर को गिरफ्तार कर जामातलाशी से ₹ 850/- नगद, मालफड़ से 1100/- रू0 व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई ।

*4- थाना जमालपुर पुलिस द्वारा चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 अदद चाकू के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 30.08.2022 को उ0नि0 संजय सिंह मय टीम क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान थाना जमालपुर क्षेत्र से अभियुक्त ओम प्रकाश पुत्र स्व0 छविनाथ निवासी डबक थाना जमालपुर मीरजापुर को एक अदद नाजायज चाकू (मानक से अधिक) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*5-थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 30.08.2022 को उ0नि0 सुखवीर सिंह मय हमराह द्वारा वारंटी पप्पू यादव पुत्र लुल्लर निवासी सद्दुपुर थाना चुनार मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का अन्तर्गत धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — *
थाना को0शहर-01
थाना को0देहात-01
थाना पड़री-02
थाना चुनार-02
थाना अदलहाट-01
थाना हलिया-05

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं