कालीखो के पास दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत दो घायल ,मिर्जापुर

17

👉 वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
आज दिनांक 12.02.2020 को समय करीब 13.00 बजे थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत काली खोह गेट के सामने दो मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी । सूचना पर थाना प्रभारी विन्ध्याचल द्वारा मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विन्ध्याचल भेजवाया गया, जहाँ पर चिकित्सक द्वारा बडकू बिन्द पुत्र जमुना निवासी खमहरियां कला थाना विन्ध्याचल उम्र लगभग-45 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया, मृतक की पत्नी को जिला अस्पताल हेतु रेफर किया गया तथा धीरज पुत्र रामधनी निवासी बडेरू चौखठा थाना जिगना को गंभीर चोंटे आयी है जिनका इलाज सीएचसी विन्ध्याचल में चल रहा है । थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल द्वारा परिजनों को सूचना दें दी गयी है तथा दोनों मोटर साइकिलों UP 63 Q 3478 व UP 63 H 8158 को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।