समाचारकिसानों को ₹5000 प्रतिमाह पेंशन की भी वकालत-भारतीय किसान सेना

किसानों को ₹5000 प्रतिमाह पेंशन की भी वकालत-भारतीय किसान सेना

9453821310-दूध और पानी एक भाव नहीं चलेगा
भारतीय किसान सेना के तत्वाधान में मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बलहरा मोड़ पर बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश का असली मालिक किसान है और आज किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। किसानी करने के लिए समस्त संसाधन जैसे डीजल आदि अत्यधिक महंगे होते जा रहे हैं और किसानों की पैदावार का मूल्य किसानों को उचित नहीं मिल पा रहा है। बैठक में किसानों ने मांग किया कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू किया जाए, वरना कुर्सी खाली कर दिया जाए। किसानों की उपज का सही रखरखाव के लिए हर ब्लॉक में वीयरहाउस के निर्माण की भी मांग उठी। कहा कि प्रदेश में किसानों के साथ सिर्फ छलावा हो रहा है। किसानों को ₹5000 प्रतिमाह पेंशन दी जाने की भी वकालत इस बैठक में जोर पकड़ता दिखाई दिया ।इन मांगों के दौरान अन्य कई मांगों को भी किसानों ने बैठक के दौरान रखा। कार्यक्रम के वक्ताओं की कड़ी में फौजदार मौर्य, जयप्रकाश ,रामबली सिंह पटेल, वंश बहादुर सिंह ,लालमणि सिंह पटेल ,उदय सिंह पटेल, महेश यादव, शमशेर बहादुर, पारसनाथ, राजाराम ,राधेश्याम चमार ,लाल मणिपाल आदि लोग मुख्य रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं