समाचारकिसी को औकात नही है कि हमें विकास कार्यो का लोर्कापण करने...

किसी को औकात नही है कि हमें विकास कार्यो का लोर्कापण करने से रोक दें– अनुप्रिया पटेल

आज दिनाँक 03.11.2016 को केेन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल नें कलेक्ट्रेट परिसर में वादी-प्रतिवादी कक्ष का लोर्कापण करने पहुॅची तो जिला कलेक्ट्रेट पर उसी समय कागें्रस के 2 दर्जन लोगों द्वारा केन्द्रीय राज्यमत्री के गाड़ी के सामनें आकर दिल्ली के पूर्व सैनिक स्व0 रामकिशन ग्रेवाल जी की खुद खुशी पर सियासी ड्रामा/नारे बाजी करने लगें जिसका भाजपा-अपना दल के कार्यकर्ताओं नें जोरदार ढंग सें प्रतिकार किया। उसके पश्चात् केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल नें बार एसोशियन के सभा कक्ष में पहुॅची। बार एसोसिशन के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, सचिव जगजीत सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सुरेश चन्द्र त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा कागे्रंस के इस कृत्य पर निन्दा प्रस्ताव पास किया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल नें कहा कि काग्रेंस पार्टी देश के अन्दर वेटीलेटर पर है। कुछ लोगों को सस्ती लोकप्रियता हेतु इसकों एक अवसर मानकर प्रदर्शन कर रहें है। लेकिन लोर्कापण से को रोकने का यह अलोकतांत्रिक तरीके सें प्रयास गलत है और इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होनें कहा कि देखने में आपकी सांसद/मंत्री दुबली पतली हो सकती है लेकिन किसी को औकात नही है कि हमें हमारें संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यो का लोर्कापण करने से रोक दें। मैं कृत्य की निन्दा करती हूँ। यह बाजी हारने की बौखलाहट है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल नें कलेक्ट्रेट परिसर में वादी प्रतिवादी कक्ष का लोर्कापण किया। उसके बाद अधिवक्ता बन्धुओं के कुछ दिन पूर्व बैठने के जले हुए स्थान को देखा और उन्होनें संासद निधि सें उक्त स्थान को बनवानें का आश्वासन दिया। साथ में यह भी कहा कि हमारें अधिवक्ता बन्धुओं के बैठने का स्थान जब तक नही हो जाता तब तक वादी प्रतिवादी कक्ष का उपयोग करें। लोर्कापण कार्यक्रम में मुख्यरूप सें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रत्नाकर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बृजभुषण सिंह, हरिशंकर सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, निर्मला राय, सुषमा पाण्डेय, श्याम सुन्दर केसरी, नितिन विश्वकर्मा, विकास तिवारी, संजय यादव, हरिचरन सिंह, विद्याधर तिवारी, ज्ञानचन्द्र गुप्ता, विरेन्द्र अग्रहरी कृष्ण मोहन त्रिपाठी, बैकुण्ड त्रिपाठी, प्यारेलाल अग्रवाल, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, सर्वेश नारायण सिंह, अपना दल के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, मेघनाथ पटेल, डा0 अनिल सिंह, आनन्द सिंह पटेल, राधेश्याम पटेल, रितेश कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, संजय उपाध्याय, गोपाल दास शर्मा, शशिकान्त सिंह पटेल, सज्जन सिंह सैकड़ो की संख्या में अपना दल भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थें।
मड़िहान विधायक कांग्रेस नेता ललितेशपति से पूछे जाने पर की क्या आपने अनुप्रिया पटेल की गाडी को पीछे धकेला तो उनका कहना था की हमने अनुप्रिया पटेल की गाडी को हाथ भी नहीं लगाया ,कुछ लोग इस बात पर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे की एक तरफ सैनिक आत्महत्या कर रहा है और दूसरी तरफ अनुप्रिया पटेल के लिए माला मंगाया व् पहनाया जा रहा था जिससे लोग आक्रोशित हुए और उनकी गाडी को लोगो ने हाथ लगाया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं