समाचारकिस वार्ड के लिए कहां करेंगे नामांकन जानें पूरी खबर, 17 अप्रैल...

किस वार्ड के लिए कहां करेंगे नामांकन जानें पूरी खबर, 17 अप्रैल से शुरू हो रहा है नामांकन – मिर्जापुर

मिर्जापुर नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की तारीख 17 अप्रैल से प्रारंभ होकर 24 अप्रैल 2023 तक चलेगा मिर्जापुर नगर पालिका परिषद में

कुल 38 वार्ड हैं किस वार्ड से लेकर किस वार्ड तक सभासद के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र कहां जमा करेंगे इसकी भी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है ।


बताते चलें कि नगर पालिका परिषद मिर्जापुर में सदस्य पद के लिए वार्ड संख्या 1 से 5 तक नायब तहसीलदार सदर न्यायालय कक्ष तहसील सदर में जमा कर पाएंगे वार्ड संख्या 6 से 10 तक नायब तहसीलदार छानबे न्यायालय कक्ष तहसीलदार सदर में वार्ड संख्या 11 से 15 तक नायब तहसीलदार पहाड़ी न्यायालय कक्ष तहसील सदर में वार्ड संख्या 16 से 20 तक के सभासद पद हेतु प्रत्याशी नायब तहसीलदार मजुमा न्यायालय कक्ष तहसील सदर में वार्ड संख्या 21 से 25 तक तहसीलदार सदर न्यायालय कक्ष


तहसील सदर में वार्ड संख्या 26 से 30 तक न्याय तहसीलदार सदर न्यायालय कक्ष तहसील सदर में वार्ड संख्या 31 से लेकर 30 तक तहसील सभाकक्ष तहसील सदर में इसी तरीके से वार्ड संख्या 35 से 8:30 तक संग्रह कार्यालय तहसील सदर में जमा कर पाएंगे।
नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट मिर्जापुर में जमा करेंगे।

इसी तरीके से नगर पंचायत कछवा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र अपर उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट मिर्जापुर में जमा करेंगे जबकि नगर पंचायत कछुआ के सदस्य पद के प्रत्याशी वार्ड संख्या 1 से 12 तक अपार उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय कलेक्ट्रेट मिर्जापुर में जमा करेंगे।

नगर पालिका परिषद चुनाव के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उप जिला अधिकारी चुनाव न्यायालय कक्ष तहसील चुनार में तथा नगर पालिका परिषद चुनाव वार्ड संख्या 1 से 5 तक सदस्य पद के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र तहसील सभाकक्ष फिर की संख्या 6 में वार्ड संख्या 6 से 10 तक तहसील सभाकक्ष खिड़की संख्या 7 पर वार्ड संख्या 11 से 15 तक तहसील सभाकक्ष खिड़की संख्या आठ पर वार्ड संख्या 16 से 20 तक तहसील सभाकक्ष की संख्या 9 और वार्ड संख्या 1 से 25 तक तहसील सभाकक्ष जमा करेंगे।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद अहरौरा के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र नायब तहसीलदार हवेली न्यायालय का चुनार में जमा कर पाएंगे।
वार्ड संख्या 1 से 5 तक तहसील सभागार खिड़की संख्या एक पर वार्ड संख्या 6 से 10 तक तहसील सभागार खिड़की संख्या दो पर वार्ड संख्या 11 से 15 तक तहसील सभागार खिड़की संख्या तीन पर वार्ड संख्या 16 से 20 तक तहसील सभागार खिड़की संख्या 4 पर और वार्ड संख्या 1 से 25 तक तहसील सभागार खिड़की संख्या 55 नगर पालिका परिषद आरा के लोग जमा कर सकेंगे।

1 टिप्पणी

  1. This is the right blog for everyone who wants to find out about this topic. You understand so much its almost hard to argue with you (not that I personally would want toÖHaHa). You certainly put a new spin on a topic thats been written about for decades. Wonderful stuff, just great!

Comments are closed.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -