कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि-MIRZAPUR

42

VIRENDRA GUPTA – सीखड़(मिर्जापुर)क्षेत्र के मगरहा चौराहे पर सम्राट अशोक स्तंभ के पास धनैता गांव में बाबा राम अभिलाष सिंह निःशुल्क शिक्षा समिति के प्रांगण में साय 6 बजे पुलवामा में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया |क्षेत्र के युवा समाज सेवी अमृत सिंह पटेल व पीयूष सिंह के नेतृत्व में सोनवर्षा , मगरहा, धनैता आदि गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने कैंडिल जलाकर दो मिनट मौन रखकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अमित पांडेय,सुरेश सोनकर, श्रवण कुमार सिंह बैद्य ,दौलत पटेल,दीपक सिंह,दौलत पटेल,अनुराग सिंह पटेल, सुनील कुमार सिंह,खाजा सोनकर,नीरज सिंह,देवेश सिंह,अजय कुमार सिंह ,बी के सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।।