मिर्ज़ापुर में २६/२/१७ को राष्ट्रीय उद्योग व्यपार संघटन की और से लाल डिगी इस्थित एक गार्डन में मतदाता जागरूक व व्यपारी जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया | जिसमे प्रदेश मंत्री रविन्द्र जैस्वाल व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्छ अमित गुप्ता ने घोषणा किया की हम व्यपारियो का दायित्व है की जो हमारे लिए काम किया हो आज समय आ गया है उसके बदले हम सभी ब्यापारी बंधू मय व्याज उनको वापस करेंगे |कार्यक्रमम में कैलाश चौरिसिया का भव्य सवागत किया गया कार्यक्रम के दौरान मंच से घोसड़ा किया गया की हमारा संगठन मिर्ज़ापुर से कैलाश चौरसिया को जिताने का काम करेगा |
कैलाश चौरसिया को जिताने का काम करेगा -राष्ट्रीय उद्योग व्यपार संघटन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5