समाचारकोनार्क ग्रैंड होटल बढ़ा रहा है मिर्ज़ापुर की शान

कोनार्क ग्रैंड होटल बढ़ा रहा है मिर्ज़ापुर की शान

जनपद मिर्जापुर में विकास के क्रम में कोनार्क ग्रैंड होटल के उद्घाटन समारोह के पश्चात जनपद वासियों को लगने लगा है कि होटल रेस्टोरेंट , लॉन आदि की बेहतर व्यवस्था के साथ महानगरों जैसी संस्कृति व आधुनिक साज सज्जा से सुसज्जित व्यवस्था अब जनपद मिर्जापुर वासियों को मिल रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान जनरल मैनेजर मुकेश ने कोनार्क ग्रैंड होटल की विशेषता बताते हुए बताया कि मिर्जापुर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ होटल एंड लॉन रेस्टोरेंट के साथ खुल जाने से हाई प्रोफाइल वह बेहतर सुविधाओं के लिए लोगों को अब गैर जनपद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा नगर के मध्य शबरी चौराहे पर स्थित यह कोनार्क ग्रैंड होटल मिर्जापुर की गरिमा को चार चांद लगाने का कार्य कर रहा है। टूरिस्ट प्लेस होने के नाते मिर्जापुर में भारत के विभिन्न राज्यों से लोगों का मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी के दरबार में आना होता है। इस विषय को भी मद्दे नजर रखते हुए मेहमानों के स्वागत के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविधा देने की व्यवस्था का भी वादा होटल प्रबंधन के द्वारा दिया गया है ।इसके अलावा पार्किंग की उपयुक्त व सुसज्जित व्यवस्था के साथ-साथ इस होटल में प्राकृतिक, नैसर्गिक सौंदर्य का भी पूरा ख्याल रखा गया है । ऐसे में मेहमान नवाजी में किसी भी स्तर से कोई कमी ना रह जाए इसके लिए योग्य शिक्छित प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है । विदेशी सैलानियों तथा अन्य भाषी क्षेत्र के पर्यटकों /मेहमानों के लिए द्वीभाषिया व अन्य भाषाओं के जानकार को भी रिसेप्शन में जगह दिया गया है। रेस्टोरेंट में हर तबके व वर्ग के लोगों का पूरा ख्याल रखे जाने की बात कही गई है । विश्व स्तरीय गुणवत्ता ,खाद रसद के तमाम मानकों को पूरा करते हुए कोनार्क ग्रैंड होटल बरबस लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।बार, जिम ,स्पा पर तेजी से कार्य प्रारंभ है। बैंक्वेट हॉल व कांफ्रेंस हॉल वातानुकूलित व सुसज्जित है जो मिर्जापुर की अन्य होटलों के मुकाबले कई गुना बेहतर है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं