कोरोनावायरस से संबंधित हेल्पलाइन नंबर मिर्जापुर में हुआ जारी

231

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
दुनिया भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से आमजन के बचाव के रक्षोपायों के प्रयासों के अंतर्गत जिलाधिकारी मिर्जापुर के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संबंध में मिर्जापुर सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) आवास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें निम्न दो हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए है-
1- 05442-252337
2- 9454455171
किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस से संबंधित शंका अथवा शिकायत हो तत्काल उपरोक्त दिए गए नंबरों पर संपर्क स्थापित करें।