समाचारक्रिसमस डे और नववर्ष के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए-MIRZAPUR

क्रिसमस डे और नववर्ष के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए-MIRZAPUR

कछवां/मीरजापुर*
आदर्श नगर पंचायत कछवां के कृश्चियन स्कूल में क्रिसमस डे और नववर्ष के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। रविवार को कछवां कृश्चियन हास्पिटल में भी क्रिसमस और नववर्ष के पूर्व आगमन के कार्यक्रम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रमों की शुरूआत प्रबंधक यूशुरत्नम ने फीता काट कर किया की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से बच्चों को मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। इस दौरान नर्सरी और केजी क्लास के बच्चों ने सांताक्लॉज पोशाक पहनकर सबका मनोरंजन किया। बच्चों ने ढोलक, तबला, बांसुरी और कैसियो पर जुगल बंदी कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय में बच्चों के लिए कार्ड बनाना, मुखौटे निर्माण, क्रिसमस ट्री बनाना, फिंगर पेंटिंग, बोर्ड सजावट, फोटो फ्रेम, आकर्षक लिफाफे बनाना प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रधानाचार्य यूशुरत्तनम ने प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस औसर पर दिनेश सरोज,केके उपाध्याय, नागमणी मैडम,अशवनी बृजेश गुप्ता, सोनू उमर वैश्य, पवन उपाध्याय ,आदि

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं