आज दिनांक 06.07.2021 को समय करीब 10.20 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत नेवढ़िया गांव में सड़क पर हुए गड्ढ़े में चले जाने से जीप पलट गई । सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा गया तो ज्ञात हुआ कि जीप में करीब 10-12 लोग सवार थे, जो नेवढ़िया से कोरांव प्रयागराज जा रहे थे । जिनमे से रामगरीब आदिवासी पुत्र बद्री आदिवासी उम्र करीब-50 वर्ष निवासी छडिगणा थाना कोरांव प्रयागराज की जीप से दब जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा जीप में सवार 1-निर्मला देवी पत्नी राजकुमार उम्र करीब-28 वर्ष, राजकुमार पुत्र श्रीनाथ उम्र करीब-30 वर्ष, प्रिया पुत्री राजकुमार उम्र करीब-07 वर्ष निवासीगण बैठकवां थाना कोरांव प्रयागराज व बन्दना पत्नी कृष्णा उम्र करीब-25 वर्ष निवासिनी खजुरी थाना कोरांव प्रयागराज को हल्की चोटे आयी है, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया तथा शिल्पा देवी पत्नी राधिका प्रसाद उम्र करीब-28 वर्ष निवासीगण बैठकवां थाना कोरांव प्रयागराज को बेहतर इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया है । थाना लालगंज पुलिस द्वारा मृतक रामगरीब उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
खराब सड़क के कारण जीप पलटी एक की मौत 11 घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5