मिर्ज़ापुर अदलहाट मण्डल के खरेहडा में युवकों को वालीवाल खेल हैतु मैच का उदघाट्न बीजेपी नेता जगदीश सिंह पटेल ने किया ।इस दौरान उन्होंने कहा की खेल से प्रतिभा का विकास होता है । इस तरह के खेलों का आयोजन गाँवों में होते रहना चाहिए ।उन्होंने कहा की खेल के विकास के लिए जो भी सहयोग होगा करेगे ।गाँव में भी कई प्रतिभाये छिपी है यदि मौका मिले तो जिले का नाम रोशन कर सकती है ऐसी तमाम प्रतिभाओं ने गाँव से निकालकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाया है। बीजेपी के नेता जगदीश पटेल ने कहा की खेल को सदा खेल की तरह देखना चाहिए
अदलहाट मण्डल के खरेहडा में युवकों को वालीवाल देते और जन सम्पर्क भी किया पूर्व एमएलसी प्रत्याशी भाज़पा जगदीश सिंह पटेल साथ में अरूण ,नन्दलाल ,गजेन्द्र प्रताप सिंह पप्पू ,त्रीभूवन ,जय प्रकाश थे l
खेल से होता है प्रतिभा का विकास–बीजेपी नेता जगदीश सिंह
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5