समाचारगंगा घाटो पर भीड़ -MIRZAPUR

गंगा घाटो पर भीड़ -MIRZAPUR

छानबे क्षेत्र के नीबीगहरवार के बंगलाघाट , हरगढ व गोगांव के पश्चिम वाहिनी घाट के साथ ही चेहरा काशीसरपत्ती खैरा मिश्रपुर नगवासी दुगौली डंगहर गौरा भिलगौर चडैचा नौगांव निफरा नदिनी जोपा बबुरा उंचडीह आदि गंगा घाटो पर सुबह से ही स्नान करने वालो की भीड़ लगने लगी । लोगों ने गंगा मे स्नान कर नजदीकी मंदिरों मे पूजा अर्चन खिचडी तिल द्रव्य आदि का दान किया ।खिचड़ी का पर्व दो दिन होने की वजह से भीड़ ज्यादा नही थी ।नीबी गहरवार झिलवर मे विशाल मेले मे लोगों ने जम कर खरीददारी किया| मेला सोमवार को भी रहेगा यहाँ पर दो दिन का मेला लगता है ।ग्राम प्रधान आनंद सिंह, गुड्डू , राकेश पांडेय तथा संस्था के लोग व्यवस्था मे लगे रहे ।क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश सिंह ने बताया कि यहाँ का दो दिवसीय मेला काफी पहले से लग रहा है ।घाटों पर फिसलन के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पडा ।क्षेत्र से सटे बामपुर मे भी परम्परागत मेला लगा ।भक्त गंगा स्नान के बाद राम मंदिर मे पूजा कर मेले मे खरीददारी की ।

———————————————————————————————————
छानबे जिगना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के सामने शनिवार को करीब ढा़ई बजे दिन ट्रेन की चपेट मे आने से लगभग 50वर्षीय महिला की पहचान सोमारी देबी पत्नी गया प्रसाद पाल निवासी बजटा थाना जिगना के रूप मे हुई है । शनिवार को करीब ढा़ई बजे दिन मोहनपुर गांव के सामने अप लाइन के पोल संख्या 763-के-17–व 19-के बीच मालगाड़ी से50वर्षीय सोमारी देबी की कटने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची जिगना पुलिस शव का शिनाख्त कराने का प्रयास करने के उपरांत शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था ।रविवार को परिजन थाना आकर फोटो से पहचान किया तथा बताया कि महिला काफी समय से दिमागी बिमारी से परेशान थी और उसका इलाज चल रहा था ।

———————————————————————————————————-
छानबे बिंध्याचल थाना क्षेत्र के बिरोही गांव स्थित बीरभद्र मंदिर प्रांगण मे नौ दिवसीय राम कथा का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह ने फीता काट कर किया ।प्रथम दिन बाल ब्यास आराधना देबी ने श्रोताओं को शंकरजी व सती जी के कथा का वर्णन करते हुए कहा कि सती को शंकर जी के बात पर विश्वास करने पर कितनी कठिन तपस्या शिव को पाने के लिए करना पड़ा था ।कथा वाचिका ने पति के बातों पर गौर करने की सलाह दी ।उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम राम सीता व शंकर तथा सती के प्रसंग को विधिवत समझाया ।दूसरे बाल ब्यास शशीकांत महराज ने लोगों को राम नाम जपने की सीख दी ।कथा संचालन गिरजाशरण सिंह ने किया तथा इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप मे सुरेश प्रताप सिह, तेजबली सिंह, बी के सिह, राजेश्वर सिंह ,शिवकुमार सिंह, कृष्ण सिंह सहित काफी संख्या मे श्रोता मौजूद रहे ।उक्त कथा का आयोजन बीरभद्र सेवा समिति विरोही द्वारा किया गया है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं