
आज दिनांक 26.01.2022 को थाना प्रभारी को0कटरा द्वारा बताया गया कि हरि शंकर सोनी पुत्र स्व0 राम सजीवन उम्र करीब 42 वर्ष निवासी गणेशगंज (केदार वैध की गली) को0 कटरा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। उक्त सूचना पर को0कटरा पुलिस मौके पर मौजूद है। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।