समाचारगला काटकर हत्या की धमकी का ऑडियो मिर्जापुर में जमकर हो रहा...

गला काटकर हत्या की धमकी का ऑडियो मिर्जापुर में जमकर हो रहा है वायरल

वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भावा निवासी ने पुलिस अधीक्षक को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि उसके जान और माल की सुरक्षा की जाए ,क्योंकि भांवा ग्राम के पूर्व प्रधान पति के द्वारा उसको काट कर हत्या किए जाने की धमकी निरंतर दी जा रही है ।परिवार के लोग डरे और सहमे हैं। दर्शल पीड़ित नीरज के अनुसार उसने पूर्व प्रधान को अपना आवास पास कराने के लिए ₹5000 दिया था जब पीड़ित का आवास नहीं मिला तब पीड़ित ने पूर्व प्रधान से अपने दिए गए रुपए को वापस मांगना शुरू कर दिया ।विगत कुछ दिनों से नीरज के पिता तेजबली गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। घर में आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी जिसके चलते घर के लोगों ने पूर्व प्रधान को आवास पास कराने के नाम पर दिए गए ₹5000 की वापसी की मांग करने लगे । इलाके के लोगों के हस्तक्षेप के चलते (₹2000) दो हजार पूर्व प्रधान के द्वारा दे दिए जाने की बात कही जा रही है। जबकि बाकी ₹3000 मांगने पर पूर्व प्रधान के पति के द्वारा काट कर फेंक दिए जाने की बात कही जा रही है। जिसका ऑडियो जबरदस्त जनपद मिर्जापुर में वायरल हो रहा है ।ऐसे में इस वायरल हो रहे ऑडियो के बाद तमाम सवाल उठना लाजमी है। लोग जानना चाहते हैं कि क्या एक गरीब अपने हक के आवास को पाने के लिए दलाल व्यवस्था जबरदस्त सक्रिय हैं, और यदि आवास दिलाने के नाम पर दलाल सक्रिय है तो क्यों नहीं दलालों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा गया ।दूसरा सवाल गांव में तेजी से पूछा जा रहा है की किसी गरीब आदमी का रुपया वापस करने के बजाए उसका गला रेत कर कत्ल कर देने की धमकी दिए जाने का ऑडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक अपराधी कैसे घूम रहा है ।जिगना थाना पुलिस के लिए बड़ा चुनौती इन दोनों प्रश्नों के माध्यम से खड़ी हो गई है। देखना होगा कि स्थानीय पुलिस पीड़ित के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर और जनपद में हो रहे ऑडियो वायरल के सापेक्ष कितनी तत्परता दिखाती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं