समाचारगुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी थाना को0देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार—*

गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी थाना को0देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार—*

*1-गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी थाना को0देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.12.2021 को उ0नि0 दिनानाथ यादव मय हमराह हे0कां0 शशिकान्त यादव, कां0 अजीत कुमार, कां0 अजय यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना पर गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी सूरज सिंह पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी लखमापुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को लोहदी कलां से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात पर उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया । उक्त गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त सूरज सिंह को अपर जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा दिनांक 10.12.2021 से मीरजापुर की सीमा से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया था ।

*2- थाना चुनार पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 25.12.2021 को उ0नि0 योगेन्द्र नाथ यादव, उ0नि0 सुखबीर सिंह मय हमराह हे0कां0 नारायण शर्मा, कां0 सीताराम यादव वाहन चेकिंग/क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर दुर्गाजी तिराहा बस स्टैण्ड के पास से अभियुक्त दीपक बिन्द पुत्र रामबली निवासी सद्दूपुर थाना चुनार मीरजापुर को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 25.12.2021 को उ0नि0 कमल टावरी चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज मय हमराह कां0 अजय राय गश्त/चेकिंग में मामूर थे । इस दौरान वारण्टी सुजीत कुमार पुत्र रामलाल निवासी लोहीया तालाब थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*4-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 25.12.2021 को उ0नि0 मोती सिंह यादव मय हमराह हे0कां0 मंजूर आलम व कां0 सुधाकर गश्त/चेकिंग में मामूर थे । इस दौरान वारण्टी रमेश पुत्र स्व0 बेचई निवासी खेमईपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*5-थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 25.12.2021 को उ0नि0 रामेश्वर यादव मय हमराह कां0 दीपक मौर्या, कां0 दीपक कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे । इस दौरान वारण्टी 1. वकील पुत्र भोला 2. जय प्रकाश पुत्र होरीलाल निवासीगण गोपालपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 29 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0कटरा -05
थाना विन्ध्यांचल-02
थाना को0देहात -02
थाना जमालपुर-01
थाना अहरौरा-06
थाना लालगंज-04
थाना पडरी-09

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं