गेहूं से लदा ट्रक (यूपी 63टी 3631)पलटा

33

*आज दिनांक 25.10.2020 को समय 21.00 बजे के करीब थाना हलिया क्षेत्र अंतर्गत ड्रमंडगंज पहाड़ी पर एक गेहूं से लदा ट्रक (यूपी 63टी 3631) जो रीवा से रामनगर वाराणसी की तरफ जा रहा था, अनियंत्रित होकर मेन रोड पर पलट गया है। ड्राइवर और क्लीनर दोनों को हल्की चोटें आई हैं, सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, चालक अमरजीत पुत्र दल्लू निवासी डगहर पथरहिया मिर्जापुर तथा क्लीनर शहजादे पुत्र इल्जाम निवासी नुवाव थाना चुनार मिर्जापुर को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया, आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।*