समाचारगैस सिलेंडर फटने से घर में लगा आग, मिर्जापुर

गैस सिलेंडर फटने से घर में लगा आग, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 9453821310,
आज दिनांक 24.04.2020 को समय करीब 08.00 बजे बसन्तलाल केसरवानी पुत्र गेमा केसरवानी निवासी बरकछ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर के घर/दुकान में खाना बनाते समय गैस का सिलेण्डर फट जाने से घर गृहस्थी व परचून की दुकान का सामान जल गया, सामान बचाने के चक्कर में बसन्तलाल का दाहिना पैर घुटने से नीचे थोड़ा जल गया । प्राथमिक उपचार के बाद बसन्तलाल घर पर मौजूद है मौके पर फायर बिग्रेड, क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय फोर्स मौजूद है स्थिति सामान्य है ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं