वीरेंद्र गुप्ता 9453821310,
आज दिनांक 24.04.2020 को समय करीब 08.00 बजे बसन्तलाल केसरवानी पुत्र गेमा केसरवानी निवासी बरकछ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर के घर/दुकान में खाना बनाते समय गैस का सिलेण्डर फट जाने से घर गृहस्थी व परचून की दुकान का सामान जल गया, सामान बचाने के चक्कर में बसन्तलाल का दाहिना पैर घुटने से नीचे थोड़ा जल गया । प्राथमिक उपचार के बाद बसन्तलाल घर पर मौजूद है मौके पर फायर बिग्रेड, क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय फोर्स मौजूद है स्थिति सामान्य है ।*
गैस सिलेंडर फटने से घर में लगा आग, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5